Asian Games 2023, Men's Cricket: अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को धोया, अब फाइनल में भारत से होगा सामना
AFG vs PAK: एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत हासिल हुई है. अब फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना भारत से होगा.
Asian Games 2023, AFG vs PAK: एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल मुकाबले में अफगान टीम की भिड़ंत भारतीय टीम से होगी. भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
चीन के हांगझू में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में अफगान कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने औसत शुरुआत की लेकिन बाद में धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे. एक समय पाकिस्तान का स्कोर 6.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन था लेकिन यहीं से पाकिस्तानी बल्लेबाजी ढहने लगी. नतीजा यह हुआ कि अगले 66 रन के भीतर पाक टीम के बाकी 9 बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए.
पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके. पाक के लिए सबसे ज्यादा रन ओमर युसूफ (24) ने बनाए.
गुलबदीन ने खेली कप्तानी पारी
116 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की भी शुरुआत ठीक नहीं रही. पाक गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अफगान बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. कसी हुई गेंदबाजी का नतीजा यह हुआ कि 35 रन तक आते-आते अफगानिस्तान ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. नूर अली जादरान (39) और अफसर जजई (13) ने कुछ देर पारी को आगे बढ़ाया. जब यह दोनों बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए तो अफगानिस्तान पर हार का डर मंडराने लगा.
एक समय अफगान टीम को 35 गेंद पर 32 रन की दरकार थी और उसके पास महज 4 विकेट बचे थे. यहां से गुलबदीन ने कप्तानी पारी खेली और 19 गेंद पर 26 रन बनाकर अफगानिस्तान को 4 विकेट से जीत दिला दी. अफगानिस्तान ने 18वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.
भारत-पाक फाइनल के मंसूबे पर फिरा पानी
अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों का एशियन गेम्स में भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबला देखने के मंसूबों पर पानी फिर गया. अब 7 अक्टूबर को एशियन गेम्स में भारत और अफगानिस्तान गोल्ड मेडल मैच में भिड़ते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: क्या भारत की जमीन पर वर्ल्ड कप का एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है पाकिस्तान?