Asian Games 2023 Day 5 All Update: एशियन गेम्स 2023 में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन जारी है. इवेंट के पांचवें दिन भारत ने शूटिंग में एक और गोल्ड अपने नाम किया. सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल वाली मेन्स भारतीय टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता. वहीं देश के लिए 5वें दिन का पहला मेडल रोशिबिना देवी सिल्वर के रूप में दिलाया. रोशिबिना को 60 किलोग्राम भार वर्ग कैटेगिरी के वुशु में चीन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह से उन्होंने सिल्वर अपने नाम किया. 


भारत ने पांचवें दिन तक कुल 25 मेडल्स अपने नाम कर लिए हैं. इन मेडल्स में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत के लिए सरबजोत के ज़रिए एक और गोल्ड जीतने का मौका था. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत ने अच्छी शुरुआत के बाद चौथे नंबर पर खत्म किया. इसके बाद भारत के लिए 5वें दिन का तीसरा मेडल घुड़सवारी में ब्रॉन्ज के रूप में आया. अनुश अग्रवाल ने यह मेडल अपने नाम किया.   


हॉकी टीम ने लगातार दर्ज की तीसरी जीत 


भारत की हॉकी टीम ने एशियन गेम्स के तीसरे मुकाबले में जापान को हराया. भारत ने जापान को 4-2 से शिकस्त दी. इससे पहले भारत ने सिंगापुर को 16-1 हराया था. वहीं पहले मैच में भारत ने उज्बेकिस्तान 16-0 से रौंदा था. 


टेनिस में कम से कम पक्का हुआ ब्रॉन्ज


टेनिस डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने कजाकिस्तान के झिबेक कुलम झिबेक कुलमबयेवा और ग्रीगोरी लोमाकिन को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ भारतीय जोड़ी ने कम से कम ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया है. 


टेनिस में ही कम से कम पक्का हुआ सिल्वर 


मेन्स की रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सियोंगचान होंग और सूनवू क्वोन की जोड़ी को शिकस्त दी. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाने के साथ कम से कम सिल्वर पक्का कर लिया है. 


स्क्वैश में भी मेडल पक्का, पुरुष और महिला दोनों के लिए


भारत की महिला स्क्वैश टीम ने मलेशिया को 3-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस तरह महिला स्क्वैश टीम ने कम से कम बॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. वहीं अब, सेमीफाइनल मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ होगा. 


इसके अलावा स्क्वैश की पुरुष टीम ने भी ग्रुप स्टेज में नेपाल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस तरह से पुरुष स्क्वैश टीम का भी कम से कम ब्रॉन्ज पक्का हो गया है. 


मुक्केबाज़ी में अच्छा रहा प्रदर्शन


भारतीय मुक्केबाज़ जैस्मिन ने 5-0 से जीत अपने नाम की. जैस्मिन ने खेल के पहले राउंड में सऊदी की मुक्केबाज़ के खिलाफ  एकतरफा जीत हासिल की. इसके बाद दूसरे राउंड में उनका आक्रामण देख उन्हें विजीय घोषित कर दिया गया. 


टेबल टेनिस में भारतीय जोड़ी आखिरी 16 में


टेबल टेनिस में शरत कमल और साथियान की भारत की मेन्स जोड़ी ने 32वें राउंड के मैच में मंगोलिया के सेर-ओड गंखुयाग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर को 3-0 से हराकर आखिरी 16 में जगह बना ली है. 


क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु


भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह हासिल कर ली है.  


फुटबॉल मैच में हार के बाद बाहर हुई भारत, सऊदी अरब ने दी शिकस्त 


बता दें एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम ने सऊदी के खिलाफ 0-2 से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम एशियन गेम्स से बाहर हो गई. एशियन गेम्स सुनील छेत्री की कप्तानी वाली फुटबॉल टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. 


मेडल टैली में टॉप-5 के अंदर आया भारत 


गौरतलब है कि पांचवां दिन खत्म होने तक भारत मेडल टैली में 5वें नंबर पर आ गया है. लिस्ट में मेज़बान चाइना नंबर पर वन मौजूद है. चाइना अब तक सबसे ज़्यादा 90 गोल्ड मेडल्स जीत चुका है. लिस्ट में दूसरा नंबर रिपब्लिक ऑफ कोरिया, तीसरा जापान, चौथा उज्बेकिस्तान और पांचवां भारत का है. कोरिया 24, जापान 18 और उज्बेकिस्तान एवं भारत 6-6 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है. 


 


ये भी पढ़ें...


ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अक्षर पटेल को अश्विन ने रिप्लेस किया