(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Games 2023: अश्विन को मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, दिनेश कार्तिक ने बताया क्या है कारण
Ravichandran Ashwin Team India: दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक का मानना है कि अश्विन को एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी मिलनी चाहिए.
Ravichandran Ashwin Team India: क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ-साथ एशियन गेम्स 2023 की भी तैयारी शुरू हो गई है. इस बार एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम के साथ-साथ पुरुष टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. भारत की सीनियर टीम इसी दौरान विश्व कप की तैयारी में होगी. लिहाजा संभव है कि भारत की बी टीम एशियन गेम्स में भेजी जाएगी. इसको लेकर दिनेश कार्तिक ने अहम प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को इसके लिए भारत का कप्तान बनाना चाहिए.
अश्विन भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. क्रिकट्रैकर की एक खबर के मुताबिक कार्तिक ने कहा, ''अश्विन महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वे क्वालिटी बॉलिंग करते हैं और काफी विकेट ले चुके हैं. मैं चाहूंगा कि एशियन गेम्स में भारत की बी टीम की कप्तानी अश्विन को दी जाए. भारत की मुख्य टीम इसी दौरान विश्व कप की तैयारी में रहेगी. अगर अश्विन इस टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाना चाहिए. मुझे लगता है कि वे इसके हकदार हैं.''
गौरतलब है कि अश्विन टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अब तक 92 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 3129 रन बनाने के साथ-साथ 474 विकेट झटके हैं. वे 113 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. अश्विन ने इस फॉर्मेट में 707 रन बनाए हैं और 151 विकेट भी लिए. अश्विन टेस्ट में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 72 विकेट लिए हैं.
बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट की वापसी करीब लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. एशियन गेम्स 2010 और 2014 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था. लेकिन भारत ने टीम नहीं भेजी थी. इसके बाद क्रिकेट को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद 2022 में भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल जीता था.
यह भी पढ़ें : WC Qualifiers 2023: 1975 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगी वेस्टइंडीज टीम, क्वॉलीफायर्स में स्कॉटलैंड ने हराया