Asian Games Schedule: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू (Hangzhou) शहर में होना है. बहरहाल, इसके शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. दरअसल, हांगझू एशियन गेम्स साल 2022 में होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नहीं हो सका. इस साल हांगझू एशियन गेम्स में 40 खेलों की कुल 61 प्रतियोगिताएं होंगी. यह हांगझू के अलावा 5 अन्य शहरों में खेला जाएगा. वहीं, इस एशियन गेम्स 16 दिनों तक चलेगा.
चीन का हांगझू शहर करेगा मेजबानी...
शेड्यूल के मुताबिक, एशियन गेम्स के ज्यादातर मुकाबलों की शरूआत 23 सितंबर को होगी. इसके अलावा इस दिन एशियन गेम्स का उद्घाटन समारोह भी होगा. हालांकि, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बीच वॉलीबॉल जैसे खेलों के मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे. वहीं, इस एशियन गेम्स का समापन समारोह 8 अक्टूबर को होगा.
एशियन गेम्स 2023 का शेड्यूल-
ओपनिंग सेरेमनी 23 सितंबर
आर्टिस्टिक तैराकी 6-8 सितंबर
डाइविंग 30 सितंबर-4 अक्टूबर
मैराथन तैराकी 6-7 अक्टूबर
तैराकी 24-29 सितंबर
वॉटर पोलो 25 सितंबर-7 अक्टूबर
तीरंदाजी 1-7 अक्टूबर
एथलेक्टिस 28 सितंबर-5 अक्टूबर
बैडमिंटन 28 सितंबर-7 अक्टूबर
बेसबॉल 26 सितंबर-7 अक्टूबर
सॉफ्टबॉल 26 सितंबर-2 अक्टूबर
बास्केटबॉल 3X3 25 सितंबर-1 अक्टूबर
बास्केटबॉल 26 सितंबर-6 अक्टूबर
बॉक्सिंग 24 सितंबर-5 अक्टूबर
ब्रेकिंग 6-7 अक्टूबर
कैनो/कयाक (स्लैलम) 5-7 अक्टूबर
कैनो/कयाक (स्प्रिंट) 30 सितंबर-3 अक्टूबर
क्रिकेट 19-25 सितंबर (महिला), 27 सितंबर-7 अक्टूबर (पुरुष)
साइक्लिंग (BMX रेसिंग) 1 अक्टूबर
साइक्लिंग (माउंटेन बाइक) 25 सितंबर
साइक्लिंग (रोड) 3-5 अक्टूबर
साइक्लिंग (ट्रैक) 26-29 सितंबर
ड्रैगन बोट 4-6 अक्टूबर
घुड़सवारी (Equestrian) 26 सितंबर-6 अक्टूबर
तलवारबाजी (Fencing) 24-29 सितंबर
फुटबॉल 19 सितंबर-7 अक्टूबर
गोल्फ 28 सितंबर-1 अक्टूबर
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक 24-29 सितंबर
रिदमेटिक जिमनास्टिक 6-7 अक्टूबर
ट्रैम्पोलिन जिम्नास्टिक 2-3 अक्टूबर
हैंडबॉल 24 सितंबर-5 अक्टूबर
हॉकी 24 सितंबर- 7 अक्टूबर
जूडो 24-27 सितंबर
कबड्डी 2—7 अक्टूबर
जू-जित्सु 5-7 अक्टूबर
कराटे 5-8 अक्टूबर
कुराश 30 सितंबर-2 अक्टूबर
ब्रिज 27 सितंबर-6 अक्टूबर
चेस 24 सितंबर-7 अक्टूबर
ईस्पोर्ट्स 24 सितंबर-2 अक्टूबर
गो (Go) 24 सितंबर-3 अक्टूबर
शियांगकी (Xiangqi) 28 सितंबर-7 अक्टूबर
मॉडर्न पेंटाथलॉन 20-24 सितंबर
रोलर स्केटिंग 30 सितंबर-7 अक्टूबर
स्केटबोर्डिंग 24-27 सितंबर
रोइंग 20-25 सितंबर
रग्बी सेवेंस 24-26 सितंबर
सेलिंग 21-27 सितंबर
सेपकतकरॉ(Sepaktakraw) 24 सितंबर-7 अक्टूबर
शूटिंग 24 सितंबर-1 अक्टूबर
सॉफ्ट टेनिस 3-7 अक्टूबर
स्पोर्ट क्लाइंबिंग 3-7 अक्टूबर
स्क्वैश 26 सितंबर-5 अक्टूबर
टेबल टेनिस 22 सितंबर-2 अक्टूबर
ताइक्वांडो 24-28 सितंबर
टेनिस 24-30 सितंबर
ट्रायथलान 29 सितंबर-2 अक्टूबर
बीच वॉलीबॉल 19-28 सितंबर
वॉलीबॉल 19-26 सितंबर (पुरुष), 30 सितंबर-7 अक्टूबर (महिला)
वेटलिफ्टिंग 30 सितंबर-7 अक्टूबर
रेसलिंग 4-7 अक्टूबर
वुशू 24-28 सितंबर
क्लोजिंग सेरेमनी 8 अक्टूबर
एशियन गेम्स के मुकाबले लाइल कैसे देखें?
भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एशियन गेम्स के मुकाबले देख पाएंगे. दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स एशियन गेम्स का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. वहीं, इसके अलावा फैंस सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-