Harmanpreet Kaur Team India Asian Games 2023: भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बना ली है. इसके साथ-साथ एशियन गेम्स के टी20 मैचों को इंटरनेशनल दर्जा दिया गया है. भारत की टीमों को आईसीसी की टी20 रैंकिंग को देखते हुए क्वार्टर फाइनल में सीधे एंट्री मिली है. लेकिन भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर क्वार्टर फाइनल के साथ सेमीफाइनल में भी नहीं खेल सकेंगी. हरमनप्रीत पर हाल ही में दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.


हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच महिला क्रिकेट की सीरीज खेली गई थी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद अंपायरिंग को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने बांग्लादेश में हुई अंपायरिंग को घटिया करार दिया था. इसके साथ-साथ और भी बयान दिया. इसी वजह से उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया. अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के क्वार्टर और सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है तो ही हरमनप्रीत को मौका मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो हरमनप्रीत कौर फाइनल में खेल सकती हैं.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन गेम्स के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. इसमें हरमनप्रीत कौर को भी शामिल किया गया था. हरमनप्रीत को कप्तानी भी दी गई थी. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करता है. बता दें कि एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का 19 सितंबर से आगाज होगा. इसका फाइनल मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. इसी दिन गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होंगे.


एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित हो चुकी भारतीय महिला टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी


यह भी पढ़ें : IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा दूसरा वनडे, प्लेइंग इलेवन में देखें क्या हो सकता है बदलाव