IND vs NEP Live Streaming: कब, कहां और कैसे एशियन गेम्स में भारत बनाम नेपाल का लाइव मुकाबला देखें?
IND vs NEP Live Streaming and Telecast: एशियन गेम्स 2023 में 3 अक्टूबर को भारत और नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं इसे आप कैसे लाइव देख सकेंगे.
India vs Nepal Live Streaming and Telecast: चाइना के हांगझाऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में कल (3 अक्टूबर) भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. एशियन गेम्स के ज़रिए ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार भारत की कमान संभालेंगे. वहीं नेपाल की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित पौडेल ही करेंगे. भारतीय टीम को डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली है, जबकि नेपाल ने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए क्वालिफाई मुकाबले खेले. वहीं आइए जानते हैं दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे.
कब खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से होगी.
कहां होगा मुकाबला?
भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
टीवी पर कैसे लाइव देखें?
भारत और नेपाल पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच एशियन गेम्स में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को भारत में टीवी पर सोनीस्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और नेपाल के मुकाबले को सोनी लिव एप के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
इससे पहले एशिया कप में हुई थी दोनों की भिड़ंत
बता दें कि हाल ही में खेले एशिया कप 2023 में पहली भारत और नेपाल की भिड़ंत हुई थी. पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी. हालांकि नेपाल की ओर से अच्छा क्रिकेट देखने को मिला था. अब एशिन गेम्स के ज़रिए दोनों के बीच दूसरा मुकाबला होगा.
एशियन गेम्स के लिए भारत का स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
एशियन गेम्स के लिए नेपाल का स्क्वाड
रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, प्रतीस जीसी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, संदीप जोरा, बिनोद भंडारी, कुशल भुर्तेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, बिबेक कुमार यादव, अभिनाश बोहरा, संदीप लामिछाने.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: इन 6 दिग्गजों का होगा आखिरी वर्ल्ड कप, लिस्ट में 3 बड़े भारतीय नाम शामिल