IND vs NEP, Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. मुकाबले मे रुतुराज गायकवाड़ पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे. वहीं नेपाल की कमान नियमित कप्तान रोहित पौडेल ही संभाल रहे हैं.
भारतीय टीम को डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है. वहीं नेपाल को क्वार्टर फाइनल में पहुंचे से पहले दो मुकाबले खेलने पड़े हैं. नेपाल ने पहला मुकाबला मंगोलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए थे. वहीं इस मुकाबले की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा और गेंदबाज़ साई किशोर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं. जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स और साई किशोर गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
एशिया कप में हुई भारत और नेपाल की भिड़ंत
इससे पहले भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 में मुकाबला देखने को मिला था. उस एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने DLS नियम के तहत 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी. हालांकि इसके बाद भी नेपाल की ओर से अच्छा खेल देखने को मिला था. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल 48.2 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हुई थी. भारतीय गेंदबाज़ी के खिलाफ नेपाल की ओर से अच्छा टोटल सेट किया गया था. हालांकि उस मुकाबले में नेपाल ने भारत की सीनियर टीम के खिलाफ खेला था. वहीं आज, नेपाल युवा भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
नेपाल की प्लेइंग इलेवन
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहारा, संदीप लामिछाने.
ये भी पढ़ें...