Asian Games 2023: फाइनल के लिए पाकिस्तान से होगी भारत की टक्कर, ऐसा है 13वें दिन इंडिया का पूरा शेड्यूल
Asian Games 2023 13th Day Schedule: एशियाई खेलों के 13वें दिन भारतीय कबड्डी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. आइए जानते हैं भारत का पूरा शेड्यूल.
![Asian Games 2023: फाइनल के लिए पाकिस्तान से होगी भारत की टक्कर, ऐसा है 13वें दिन इंडिया का पूरा शेड्यूल Asian Games 2023 India's 13th day 6 October's full Schedule Cricket hockey and other games IND vs PAK Asian Games 2023: फाइनल के लिए पाकिस्तान से होगी भारत की टक्कर, ऐसा है 13वें दिन इंडिया का पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/aede27a156f8e3cfa6f169cc3d261eef1696527882937582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asian Games 2023 13th Day India's Schedule: एशियन गेम्स 2023 में 12 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें भारत के खाते में कुल 86 मेडल्स (21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज) आ चुके हैं. वहीं 13वें दिन भारत हॉकी टीम गोल्ड मेडल के लिए जापान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. भारतीय कबड्डी टीम फाइनल के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला में भिड़ेगी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. इसी तरह आइए जानते हैं 13वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल कैसा होगा.
आर्चरी (तीरंदाजी)
सुबह 6:10 बजे से- रिकर्व विमेंस टीम क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और मेडल मैच (अंकिता भकत, भजन कौर, सिमरनजीत कौर).
सुबह 11 बजे से- रिकर्व विमेंस टीम क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और मेडल मैच (अतनु दास, धीरज बोमदेवरा, तुषार शेलके).
क्रिकेट
सुबह 6:30 बजे से- मेन्स सेमीफाइनल- भारत बनाम बांग्लादेश.
कबड्डी
सुबह 7:00 बजे से- विमेंस टीम सेमीफाइनल- भारत बनाम नेपाल.
दोपहर 12:30 बजे से- मेन्स टीम सेमीफाइनल- भारत बनाम पाकिस्तान.
रेस्लिंग
सुबह 7:30 बजे से- विमेंस फ्रीस्टाइल- 62 किलोग्राम (सोनम मलिक), 68 किलोग्राम (राधिका), 76 किलोग्राम (किरण).
मेन्स फ्रीस्टाइल- 57 किलोग्राम (अमन सहरावत), 65 किलोग्राम (बजरंग पूनिया)
हॉकी
सुबह 6:30 बजे से- मेन्स फाइनल- भारत बनाम जापान.
शतरंज
12:30 बजे से- मेन्स टीम राउंड-8 (गुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरीगई, पेंटाला हरिकृष्णा, रमेशबाबू प्रागनानंदा).
विमेंस टीम राउंडर-8 (कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, वंतिका अग्रवाल, सविथा श्री बी)
ब्रिज
सुबह 6:30 बजे से- मेन्स टीम फाइनल सेशन- भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग.
केनोई स्लैलोम
सुबह 6:30 बजे से- मेन्स सेमीफाइनल और फाइनल.
सुबह 7:16 बजे से- विमेंस सेमीफाइनल और फाइनल.
धुड़सवारी
सुबह 6:30 बजे से- जम्पिंग एकल (तेजस ढींगरा, कीरत सिंह नागरा, यश नेन्सी).
जू-जित्सु
सुबह 6:30 बजे से- विमेंस 52 किलोग्राम भार वर्ग (रोहिनी कलाम, अनुपमा स्वैन)- मेडल इवेंट.
विमेंस 57 किलोग्राम भार वर्ग (निकिता चौधरी, अंगीथा शायजू)- मेडल इवेंट.
रोलर स्केटिंग
सुबह 6:30 बजे से- विमेंस प्रोग्राम (साईं संहिता अकुलई, ग्रीष्मा डोंटारा).
वॉलीबॉल
सुबह 8:00 बजे से- महिला वर्ग 9-12- भारत बनाम मंगोलिया.
स्पोर्ट क्लाइंबिंग
सुबह 6:30 बजे से- मेन्स के बोल्डर और लीड सेमीफाइनल और फाइनल (अमन वर्मा, भरत स्टीफन परेरा कामथ).
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)