India vs Nepal Live: एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों के क्रिकेट इवेंट में खेले जा रहे पहले क्वार्टर-फाइनल में भारत ने नेपाल के सामने 203 रन का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 49 गेंदों में 100 रन जड़े. यहां शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेली.


भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम ने यहां दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए यशस्वी और रुतुराज ने 9.5 ओवर में 103 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर कप्तान रुतुराज अपना विकेट दे बैठे. उन्होंने 23 गेंद पर 25 रन बनाए. इसके बाद भारत ने बैक टू बैक अपने दो विकेट गंवाए. तिलक वर्मा 10 गेंद खेलकर महज 2 रन बना पाए और विकेटकीपर जितेश शर्मा भी 4 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने.


हालांकि दूसरे छोर से यशस्वी की आतिशी बल्लेबाजी जारी रही. यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करते ही वह पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके जड़े.


भारतीय टीम एक समय 16.2 ओवर में 150 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने 22 गेंद पर नाबाद 52 रन की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाया. शिवम दुबे ने 19 गेंद पर 25 रन जड़े, वहीं रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 37 रन की लाजवाब पारी खेली.


नेपाल के लिए दिपेंद्र सिंह ने प्रभावी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके. संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी को एक-एक विकेट मिला.


बता दें कि भारत की सीनियर टीम इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है. ऐसे में एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपनी बी टीम उतारी है.


यह भी पढ़ें...


WC 2023: वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक बाबर आजम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक, देखें टॉप-5 की लिस्ट


World Cup 2023: मिचेल स्टार्क बन सकते हैं वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप