Asian Games 2023, Indian Cricket Team Coaching Staff: एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी. एशियन गेम्स चीन के हांग्जो में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर से बीच खेले जाएंगे. यानी एशियन गेम्स एशिया कप 2023 के बाद और वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में होंगे. मौजूदा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिय कप के बाद वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जाएंगे. ऐसे में एशियन गेम्स में वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की जगह ले सकते हैं.
हेड कोच के अलावा बॉलिंग कोच की ज़िम्मेदारी साईराज बहुतुले निभा सकते हैं और फील्डिंग कोच का दारोमदार मनीष बाली पर हो सकता है. एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई की ओर से पुरुष और महिला टीम का स्क्वाड पहले ही घोषित किया जा चुका है. पुरुष टीम की कप्तान ओपनिंग बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ करेंगे और महिला टीम की कमान नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी.
वहीं महिला टीम की बात करें तो ऋषिकेश कतिनकर टीम के हेड कोच होंगे. ऋषिकेश फरवरी में हुए वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में दिखाई दिए थे. इसके अलावा राजीब दत्ता बॉलिंग और सुभदीप घोष फील्डिंग कोच होंगे. वहीं ऋषिकेश कतिनकर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले.
लक्ष्मण की कोचिंग में अंडर- 19 वर्ल्ड कप जीती थी भारत
बता दें कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मौजूदा प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण अंडर-19 पुरुष टीम के हेड कोच भी हैं. 2022 में के वर्ल्ड कप में अंडर-19 भारतीय टीम ने लक्ष्मण की कोचिंग में ही बाज़ी मारी थी. टीम की कप्तानी यश ढुल ने की थी. इसके अलावा लक्ष्मण कई मौकों पर सीनियर मेन्स भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिवम दुबे.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.
एशियन गेम्स के लिए महिला भारतीय स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी.
स्टैंडबाय प्लेयर्स: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर.