Indian Cricket Team For Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद कम है. बीसीसीआई महाद्वीपीय खेल के लिए टीम इंडिया की बी टीम भेज सकती है, क्योंकि इंडिया-ए यानी मुख्य भारतीय टीम इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में व्यस्त होगी. इस बार Asian Games 2023 हांग्जो, चाइना में खेले जाएंगे.  


भारतीय टीम 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स के बाद पहली बार महाद्वीपीय खेलों में शामिल होगी. यह इवेंट में 2022 में होना था, लेकिन कोविड के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 30 जून से पहले इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट भेजने के लिए तैयार है. 


लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी जैसे- रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोम्महद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे, क्योंकि ये खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होंगे. इनकी जगह संजू सैमसन, उमरान मलिक और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया को एशियन गेम्स के लिए भेजा जा सकता है. 


इससे पहले 2010 और 2014 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का हिस्सा था, लेकिन भारतीय बोर्ड की ओर से मेन्स और वीमेंस टीम नहीं भेजी गई थी. वही इस बार महिला टॉप खिलाड़ियों की टीम जाने की उम्मीद की जा रही है. 


पहले क्रिकेट की एंट्री नहीं हुई थी बात 


‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले एशियाई खेलों में भारत की ओर से क्रिकेट को शामिल नहीं करने की बात कही गई थी. एशियाई खेलों के लिए भारत के दल प्रमुख भूपेंद्र बाजवा ने पहले ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया था, “हमारे पास एक को छोड़कर सभी खेलों में एंट्री हैं - क्रिकेट (टीम) नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि वे व्यस्त हैं. हमने उन्हें लगभग 3-4 ईमेल भेजे, लेकिन जब हमें आयोजकों को एंट्री भेजनी थीं, तो उन्होंने कहा कि वे नहीं जाएंगे.”


 


ये भी पढ़ें...


Women's Ashes: टैमी ब्यूमोंट ने ऐतिहासिक डबल सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास, तोड़ा 88 साल पुराना रिकॉर्ड