Ruturaj Gaikwad On MS Dhoni's Captaincy: भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स 2023 में भारत की कमान संभालेंगे. गायकवाड़ आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. अब उन्होंने एशियाई खेलों में भारत के क्रिकेट मैच से पहले कप्तानी को लेकर बात की. गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है, लेकिन हर कोई अलग होता है.
भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, लेकिन मुझे लगता है कि सभी का स्टाइल अलग होता है. उनकी पर्सनालिटी अलग है और मेरी अलग. मैं खुद बनने की कोशिश करूंगा और मैं वाकई इस चीज़ को नहीं देखूंगा कि वो अक्सर क्या करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “ज़ाहिर कि आपको कुछ ऐसी चीज़ें ज़रूर लेनी हैं जो वे बहुत ही अच्छी तरह से करते हैं, कैसे वो परिस्थितियों और खास प्लेयर्स को मैच के दौरान काबू करते हैं. ये चीज़ें हैं जो मैंने उनसे ली हैं लेकिन मैं कप्तानी उस तरह से करना चाहूंगा जैसे मैं चाहता हूं. मैं सिर्फ चाहता हूं कि खिलाड़ी खुद को एक्सप्रेस करें.”
इससे पहले भी धोनी की कप्तानी के बारे में कर चुके हैं बात
आयरलैंड दौरे पर गयकवाड़ ने धोनी की कप्तानी के बारे में बात की थी. गयकवाड़ ने बताया था कि उन्होंने धोनी से क्या सीखा है. गायकवाड़ ने कहा था, “सही बताऊं तो मुझे लगता है कि कप्तानी का रोल बहुत मुश्किल होता है. माही भाई हमेशा कहते हैं कि एक गेम एक बारे में लो. वर्तमान में रहो, भविष्य की चिंता मत करो.”
नेपाल के खिलाफ होगा भारत का मुकाबला
बता दें कि भारतीय टीम एशियन गेम्स में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर, मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेला जाएगा. गौरतलब है कि इसले पहले महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में गोल्ड जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें...