Asian Games 2023: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मलेशिया के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द
IND vs MAL: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इसी के साथ अब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है.

India Women vs Malaysia Women, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में आज महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस क्वार्टर फाइनल मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इसी के साथ अब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इस मैच में भारतीय पारी के दौरान भी बारिश का खलल देखने को मिला था, जिसकी वजह से मैच 15-15 ओवर्स का कर दिया गया था.
भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 15 ओवरों में 173 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद मलेशिया की पारी में सिर्फ 2 गेंदों के खेल के बाद तेज बारिश आ जाने की वजह से मैच को रोक दिया गया था. अंपायर्स ने बारिश ना रुकने की वजह से इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया. अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी.
शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने दिखाया बल्ले से कमाल
मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो इस मैच कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मंधाना 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटी.
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरी स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने आते ही एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. वहीं शेफाली वर्मा भी लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थी. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी देखने को मिली. शेफाली वर्मा इस मैच में 39 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटी.
यहां से जेमिमा को रिचा घोष का साथ मिला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 12 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. जेमिमा ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए वहीं रिचा ने भी 7 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें....
World Cup 2023: BCCI पर बरसे इरफान पठान, कहा- रवि अश्विन से बेहतर स्पिनर नहीं, लेकिन आपने...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

