Asian Games 2023: अंतिम पंघाल ने विश्व विजेता को हराकर रेस्लिंग में जीत ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 86वां पदक
Antim Panghal: महिला भारतीय पहलवान ने अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया. उन्होंने मंगोलिया की विश्व पदक विजेता बैट-ओचिर को शिकस्त दी.
Asian Games 2023, Antim Panghal: एशियन गेम्स में भारत को एक और मेडल मिल गया. इस बार रेसलर अतिंम पंघाल ने 53 किलो भार वर्ग में भारत की झोली में ब्रॉन्ज डाला. भारतीय पहलवान ने मंगोलिया की विश्व पदक विजेता बैट-ओचिर बोलोरतुया को 3-1 से हराकर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. एशियाई खेलों में यह भारत के लिए ओवरऑल 86वां मेडल रहा. पंघाल लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रही हैं.
एशियाई खेलों से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में 19 वर्षीय अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. वहीं एशियाई चैंपियनशिप 2023 में वे सिल्वर जीतने में कामयाब रही थीं. इसके अलावा अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था. अंतिम ने पहली बार एशियाई खेलें में हिस्सा लिया है और पहले ही इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया.
आज भारत जीत चुका है तीन गोल्ड
एशियाई खेलों में भारत के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा. भारत के खाते में तीन गोल्ड आ चुके हैं. आर्चरी (तीरंदाजी) पुरुष कंपाउंड टीम ने गोल्ड जीता. इसके अलावा आर्चरी महिला कंपाउंड टीम ने गोल्ड जीता. वहीं स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिला.
पुरुष कंपाउंड टीम में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश की तिकड़ी ने कमाल किया. वहीं आर्चरी विमेंस कंपाउंड टीम में ज्योति, आदिति और प्रणीत की तिकड़ी नो भारत को गोल्ड दिलाया. इसके अलावा स्क्वैश की मिस्क्ड डबल्स की टीम में दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने कमाल करते हुए भारत की झोली में गोल्ड डाला. भारत के लिए मेडल्स आने का सिलसिला लगातार जारी है.
86 हुई पदकों की संख्या
चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत के लिए मेडल्स की गिनती जारी है. अब तक भारतीय दल कुल 86 पदक अपने नाम कर चुका है, जिसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत मेडल्स टैली में चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं टैली में मेज़बान चीन 331 मेडल्स के साथ अव्वल नंबर पर है.
.@OlyAntim shines with a brilliant #Bronze🥉with her debut at #AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
The #TOPSchemeAthlete & U20 World Champion defeated 🇲🇳's Bolortuya Bat-Ochir in Women's Freestyle 53kg weight category 🥳
Many congratulations Antim💪🏻
Keep shining💪🏻👏👏#Cheer4India#HallaBol… pic.twitter.com/f1sFck8JBx
ये भी पढे़ं...
IND vs AUS: वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तानी करने से पहले रोहित शर्मा को याद आए पुराने दिन