Asian Games Medal Tally 2023: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 2023 एशियन गेम्स में भारत ने आठवें दिन इतिहास रच दिया. रविवार, 1 अक्टूबर को भारत ने कुल 15 पदक अपने नाम किए. इसके साथ ही भारत ने एशियाई खेलों के एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीते. इससे पहले 2010 एशियाई खेलों में भारत ने एक दिन में 11 पदक जीते थे.
भारत के नाम आठ दिनों में अब 53 मेडल हो गए हैं. इसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. ताज़ा पदक तालिका यानी मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर है. वहीं चीन 243 मेडल के साथ पहले नंबर पर है. चीन ने अब तक 132 गोल्ड, 72 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.
पदक तालिका का ताजा अपडेट
चीन- (132 गोल्ड), (72 सिल्वर), (39 ब्रॉन्ज) कुल 243 मेडल
कोरिया- (30 गोल्ड), (35 सिल्वर) (60 ब्रॉन्ज) - कुल 125 मेडल
जापान- (29 गोल्ड), (41 सिल्वर), ( 42 ब्रॉन्ज) - कुल 112 मेडल
भारत- (13 गोल्ड), (21 सिल्वर), (19 ब्रॉन्ज) - कुल 53 मेडल
उज्बेकिस्तान- (11 गोल्ड), (12 सिल्वर), (17 ब्रॉन्ज) - कुल 40 मेडल
थाईलैंड- (10 गोल्ड), (6 सिल्वर), (14 ब्रॉन्ज)- कुल 30 मेडल
चीनी ताइपै- (9 गोल्ड), (10 सिल्वर), (14 ब्रॉन्ज)- कुल 33 मेडल
हांगकांग- (6 गोल्ड), (15 सिल्वर), (19 ब्रॉन्ज)- कुल 40 मेडल
उत्तर कोरिया- (5 गोल्ड), (9 सिल्वर), (5 ब्रॉन्ज) - कुल 19 मेडल
इंडोनेशिया- (4 गोल्ड), (3 सिल्वर), (11 ब्रॉन्ज)- कुल 18 मेडल
आठवें दिन इन एथलीट्स ने जीते मेडल
फाइनल में चीन से हारा भारत, बैडमिंटन में मिला सिल्वर
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम इतिहास रचने से चूक गई. उसे चीन के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. भारत ने इस इवेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले 2 मैचों में बेहतरीन जीत दर्ज की थी. इसके बाद चीन ने वापसी करते हुए अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करने के साथ भारत को मात दे दी.
ज्योति याराजी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत की ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया. हालांकि, पहले वह तीसरे स्थान पर थीं. तब ऐसा लग रहा था कि ज्योति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ेगा, लेकिन चीन की एथलीट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद ज्योति का मेडल ब्रॉन्ज से सिल्वर में तब्दील किया गया.
सविता पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि, अंत में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. उन्होंने 58.62 मीटर दूर थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
नंदिनी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
नंदिनी अगासारा ने 800 मीटर हेप्टाथेलॉन में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
लॉन्ग जंप में श्रीशंकर ने जीता सिल्वर
लॉन्ग जंप में श्रीशंकर ने कमाल कर दिया. हालांकि, वह गोल्ड मेडल से चूक गए. श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा दिनी अगसारा को हेप्टाथलॉन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
अजय और जिनसन ने 1500 मीटर रेस में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज
भारतीय एथलीट्स ने पुरुषों की 1500 मीटर रेस में दो मेडल हासिल किए. अजय कुमार सरोज ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं जिनसन जॉनसन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में कतर के मोहम्मद अल गरनी ने गोल्ड मेडल जीता.
तजिंदरपाल सिंह तूर ने गोला फेंक में जीता गोल्ड
भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉर्टपुट यानी गोला फेंक में कमाल कर दिया. उन्होंने लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले तजिंदर ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था.
स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने जीता गोल्ड
3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले ने इतिहास रच दिया. अविनाश ने 2023 एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला.
विश्व चैंपियन निखत जरीन की सेमीफाइनल में हार
मुक्केबाजी में गोल्ड की उम्मीद टूट गई है. स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई हैं. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व चैंपियन निखत जरीन को थाईलैंड की मुक्केबाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.