Asian Games 2023: एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में किया प्रवेश
PAK vs AFG: एशियाई गेम्स 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ पाकिस्तान का गोल्ड का सपना टूट गया है.
Asian Games 2023, PAK vs AFG: एशियन गेम्स 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ पाकिस्तान का गोल्ड का सपना टूट गया है. अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर शनिवार को खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच की बात करें तो दोनों के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला रहा.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 115 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओमैर यूसुफ ने सबसे ज़्यादा 24 (19) रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 1 छक्क लगाया. टीम के लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए. टीम के कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़ें भी नहीं छू सके.
रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए नूर अली जादरान ने 39 (33) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान गुलबदीन नायब ने 7वें नंबर पर नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 1 चौका 3 छक्कों की मदद से 26* रनों की पारी खेली. इस तरह अफगानिस्तान ने 2.1 ओवर रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की.
ऐसी रही पाकिस्तान की बॉलिंग
वहीं पाकिस्तान की बॉलिंग की बात करें तो टीम के लिए आमेर जमाल सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 2.5 ओवर में 10.20 की इकॉनमी से 29 रन खर्चे. इसके अलावा कप्तान कासिम अकरम ने 2 ओवर में 18 रन लुटाए. हालांकि कप्तान विकेट लेने में कामयाब रहे. अराफात मिन्हास और उस्मान कादिर को 2-2 विकेट मिले. वहीं सूफियान मुकीम ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा ब्रॉन्ज मेडल मैच
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं बांग्लादेश को भारत ने सेमीफाइनल में हराया. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल यानी तीसरे नंबर पर रहने के लिए प्लेऑफ का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच 7 अक्टूबर, शनिवार को होगा.
ये भी पढ़ें...