(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Games 2023 Team India: भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा को मिली जगह, पढ़ें कैसा रहा प्रदर्शन
Tilak Varma Team India: भारत ने हाल ही में एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम घोषित की है. इसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी जगह दी गई है.
Tilak Varma Team India Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी जगह मिली है. तिलक घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. वे आईपीएल के दौरान भी लय में दिखे थे. तिलक के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकु सिंह भी टीम में हैं.
तिलक ने लिस्ट ए के 25 मैचों में 1236 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 8 विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 13 पारियों में 480 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. तिलक ने 47 टी20 मैचों में 1418 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. तिलक के मौजूद प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है.
गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023 में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे. भारत ने आईपीएल और घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, रिंकु सिंह, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा समेत कई नए खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं. अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में वापसी हुई है. शाहबाज अहमद को भी जगह मिली है. यश ठाकुर, साई किशोर और साई सुदर्शन को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
यह भी पढ़ें : IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानिए कौन-कौन हैं शामिल?