Yashasvi Jaiswal: एशियन गेम्स 2023 में भारत और नेपाल क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने 48 गेंदों में अपना शतक (100) पूरा किया. उनके शतक में 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. यह जायसवाल का टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक है. भारतीय बल्लेबाज़ मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया. वे 49 गेंदों में 100 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. 


ओपनिंग पर आए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ उतरे जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ का मुज़ाहिर पेश किया. टी20 इंटरनेशनल में इससे पहले उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकल चुका है. वहीं 2023 में खेले गए आईपीएल भी जयासवाल के बल्ले से शतक देखने को मिला था. उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. टी20 के अलावा ने टेस्ट में भी शतक लगा चुके हैं. 


आईपीएल राजस्थान रॉयल्स का हैं हिस्सा


जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. 2023 के सीज़न में उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन स्कोर किए थे. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वे अब तक 37 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 37 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 32.56 की औसत और 148.73 के स्टाइक रेट से 1172 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. 


अंतर्राष्ट्रीय करियर की अच्छी हुई शुरुआत


21 वर्षीय जयासवाल ने टेस्ट क्रिकेट के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और पहली ही सीरीज़ में उन्होंने शतक जड़ दिया था. वे अब तक 2 टेस्ट खेल चुके हैं. टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 88.67 की औसत से 266 रन बना लिए. इसके अलावा 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जायसवाल ने 46.40 की औसत और 165.71 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बना लिए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN Kabaddi: एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम का धमाकेदार आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश को 55-18 से हराया