(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
असम के क्रिकेटर ने एक ही इनिंग्स में लिए 10 विकेट, रणजी टीम का रह चुके हैं हिस्सा
अर्पण ने असम का कई टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया है तो वहीं कई अलग अलग उम्र गुप में भी खेले हैं. पिछले साल असम की रणजी टीम के ट्रायल का भी हिस्सा रह चुके हैं.
असम के क्रिकेटर अर्पण दत्ता ने नुरुद्दीन अहमद ट्रॉफी सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस ट्रॉफी का आयोजन असम क्रिकेट संघ करता है. सिवासागर से खेलते हुए 25 साल के लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्निर ने 10 विकेट लेकर पूरे जिले में हलचल मचा दिया. इस दौरान उनके स्टैट्स ये थे. 19-4-48-10. ये मैच छरायदियो के साथ था.
अर्पण ने अपने टीम से खेलते हुए विरोधी टीम को 49 ओवरों में 121 पर ही ऑल आउट कर दिया. लेकिन अंत में मैच बराबरी पर खत्म हुआ. हालांकि पहली इनिंग्स को देखते हुए शिवासागर को एक प्वाइंट दिया गया. उन्होंने 53.4 ओवरों में कुल 215 रन मारे थे. इस घातक गेंदबाजी के लिए अर्पण को मैन ऑफ दी मैच चुना गया.
बता दें कि अर्पण ने असम का कई टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया है तो वहीं कई अलग अलग उम्र गुप में भी खेले हैं. पिछले साल असम की रणजी टीम के ट्रायल का भी हिस्सा रह चुके हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस ट्रॉफी में किसी खिलाड़ी ने 10 विकेट लिए हैं. इससे पहले मनिपुर के रेक्स सिंह ने अंडर 19 कूच बेहार ट्रॉफी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था.