(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farhan Ahmed: 16 साल के फरहान अहमद ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान अहमद ने महज 16 साल की उम्र में पांच विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
Farhan Ahmed's County Championship Record: इंग्लैंड क्रिकेट में एक नया सितारा उभर रहा है. 16 साल के फरहान अहमद ने काउंटी चैंपियनशिप में अपनी ऐतिहासिक गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. फरहान ने सरे के खिलाफ नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए अपनी फिरकी से इतिहास रच दिया है. उन्होंने सरे के खिलाफ पांच विकेट लिए. इस प्रदर्शन के साथ फरहान पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं.
कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने फरहान अहमद
इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान अहमद ने 16 साल और 189 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड डर्बीशायर के हमीदुल्लाह कादरी के नाम था, जिन्होंने 2017 में 16 साल और 203 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे. फरहान का प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने रोरी बर्न्स, बेन फोक्स और विल जैक्स जैसे टेस्ट क्रिकेटरों को आउट किया है.
On Thursday, Farhan Ahmed made his Nottinghamshire debut at 16 years old. He's the club's youngest first-class player.
— Vitality County Championship (@CountyChamp) August 30, 2024
Today, he's finished with figures of 7/140.
Solid start. pic.twitter.com/ELAW7A1ach
फरहान अहमद ने 50.4 ओवर में 7-140 के आंकड़े के साथ अपनी विकेट लेने की क्षमता और बेहतरीन नियंत्रण का प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 2.76 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की, जो उनकी उम्र और अनुभव को देखते हुए बेहद प्रभावशाली है. सरे ने इस मैच में 500 से अधिक रन बनाए, लेकिन फरहान की शानदार गेंदबाजी ने उनकी टीम को मजबूत किया.
इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं फरहान अहमद
फरहान अहमद के प्रदर्शन ने उन्हें नॉटिंघमशायर के सबसे युवा काउंटी चैम्पियनशिप खिलाड़ी के रूप में भी पहचान दिलाई है. वह पहले ही इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब उनकी नजर इंग्लैंड की सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने पर है.
काउंटी चैंपियनशिप में साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
इस मैच का एक और मुख्य आकर्षण भारत के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने सरे के लिए 105 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल था, साथ ही उन्होंने जॉर्डन क्लार्क के साथ 101 रन की साझेदारी भी की, जिससे सरे ने 500 से अधिक रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
Sam Curran: सैम कर्रन ने जीता दिल, अस्पताल में फैलाई खुशियां, बच्चों को दी पंजाब किंग्स की जर्सी