एक्सप्लोरर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मैच देखने भारत आया था 8 फीट ऊंचा अफगान फैन, लखनऊ में नहीं मिला एक भी होटल
शेर खानी का कद 8 फीट और 2 इंच है. वो 27 साल के हैं. लखनऊ के स्टेडियम में जब वो वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का मैच देखने पहुंचे तो भारतीय दर्शक उन्हें देखते ही रह गए. लेकिन उनकी लंबाई की वजह से उन्हें लखनऊ में एक भी होटल नहीं मिला.
![अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मैच देखने भारत आया था 8 फीट ऊंचा अफगान फैन, लखनऊ में नहीं मिला एक भी होटल at 8 2 afghan cricket fan finds many admirers in city of nawabs अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मैच देखने भारत आया था 8 फीट ऊंचा अफगान फैन, लखनऊ में नहीं मिला एक भी होटल](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/11/BeFunky-collage-61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में सिर्फ एक ऐसा गेंदबाज है जिसकी फैन फॉलोविंग दुनिया में सबसे ज्यादा है. जी हां हम बात कर रहे हैं राशिद खान की. लेकिन लखनऊ में काफी कम लोग ऐसे हैं जो अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जानते हैं. इस दौरान यहां वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सब चौंक गए. अफगानिस्तान के फैंस अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं. इसी में से एक फैन ऐसा था जो काबुल से लखनऊ सिर्फ अपनी टीम का मैच देखने पहुंच गया.
जी हां हम बात कर रहे हैं शेर खान की. शेर खानी का कद 8 फीट और 2 इंच है. वो 27 साल के हैं. लखनऊ के स्टेडियम में जब वो वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का मैच देखने पहुंचे तो भारतीय दर्शक उन्हें देखते ही रह गए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जा रही है.
इस दौरान खान सभी भारतीय फैंस के साथ हंसी खुशी मिले लेकिन कुछ चीजें ऐसी थीं जो उनके साथ अच्छी नहीं रही. एक रात पहले खान लखनऊ की गलियों में होटल के घूमते रहे और उन्हें एक भी होटल नहीं मिला. कारण उनकी लंबाई. इसके बाद खान ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद अमीनाबाद में उन्हें आखिरकार जाकर एक कमरा मिला.
हालांकि बुधवार की सुबह उन्हें होटल छोड़ने के लिए कह दिया गया. ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि कई लोग होटल के सामने सिर्फ उन्हें देखने के लिए इकट्ठे हो गए. इस दौरान लोकल पुलिस की मदद से वो स्टेडियम तक पहुंचे.
खान ने कहा कि वो वीरेंद्र सहवाद के फैन हैं और एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन काबुल में क्रिकेट एकेडमी न होने के कारण वो क्रिकेटर नहीं बन सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion