अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मिलकर मोटेरा के स्टेडियम में भाषण दिया जहां उन्होंने भारतीय लोग, पीएम मोदी और उनके काम की सराहना की. इस दौरान पूरे स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप का नारा गूंज रहा था. 100,000 से ज्यादा लोग स्टेडियम में पहले से ही ट्रंप और मोदी का इंतजार कर रहे थे. ट्रंप के राजनीतिक करियर का ये अभी तक का सबसे बड़ा स्वागत है.



ट्रंप ने अपने भाषण की शुरूआत में ही कहा कि वो 8000 माइल से यहां भारतीय लोगों के बीच आए हैं. और दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों देशों के लोग एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. ट्रंप ने मोदी को एक शानदार नेता बताया और कहा कि वो देश के लिए काफी कुछ कर रहे हैं.



स्टेडियम में एक तरफ जहां बॉलीवुड के गाने चल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ लोग मोदी और ट्रंप का मास्कर पहनकर घूम रहे थे.

अपने भाषण में ट्रंप ने लेजेंड सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी नाम लिया. आज ही के दिन साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 200 रन मारकर इतिहास रच दिया था.