Pakistan Pacer Naseem Shah: पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) 21 अगस्त, बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले नसीम ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई, 2023 में खेला था. अब करीब एक साल बाद टेस्ट में हो रही वापसी से पहले नसीम शाह ने एक इंटरव्यू में दिल खोलकर तमाम बातें कीं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे मैं एक साथ दो मैच खेल रहा हूं.
'क्रिकबज' को दिए एक इंटरव्यू में नसीम शाह ने प्रेशर को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक क्रिकेटर की ज़िंदगी में पर्दे के पीछे बहुत सारी चीज़ें चलती रहती हैं.
शाह ने कहा, "एक क्रिकेटर की ज़िंदगी में पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा होता है जिसके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. कभी-कभी, आप सिर्फ खुशी के छोटे-छोटे पलों की तलाश में रहते हैं. मेरे पिता कुछ बीमारियों से जूझ रहे हैं. एक वक़्त था कि जब वह क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते थे, लेकिन अब वह हर गेंद देखते हैं और जब हम हारते हैं तो परेशान हो जाते हैं. इसलिए हर बड़े मैच से पहले मैं अपने भाई को फोन करता हूं यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे पिता वह न देखें. मुझे डर है कि इससे कुछ बड़ी स्वास्थ्य समस्या पैदा हो सकती है. यह ऐसा है कि मैं एक वक़्त पर दो मैच खेल रहा हूं."
पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले हैं गेंदबाज़
बता दें कि नसीम शाह पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं. नसीम पाकिस्तान के लिए मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. नसीम ने अब तक 17 टेस्ट, 14 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.82 की औसत से 51 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में पाकिस्तानी पेसर ने 16.96 की औसत से 32 और टी20 इंटरनेशनल में 32.75 की औसत से 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें...