नई दिल्ली: आईपीएल में जगह बनाने में असफल रहे बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज अथर्व अंकोलेकर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार खेल से वापस की है. अथर्व ने जूनियर एशिया कप के फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में अथर्व का नाम 971 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन किसी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल का अनुभव नहीं होने के चलते उनका चयन टीम में नहीं हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अथर्व ने शानदार गेंदबाजी के साथ एक अर्धशतकीय पारी खेली. वह अपने करियर का सबसे बड़ा मैच (फाइनल) रविवार को खेलेंगे.
वहीं अथर्व की सफलता से खुश उनकी मां वैदेही ने कहा कि अगर रविवार को भारत फाइनल जीतता है तो यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा. इस जीत से अथर्व को भविष्य के लिए आत्मविश्वास मिलेगा. बता दें कि अथर्व की मां मुंबई में नागरिक परिवहन विभाग में एक बस कंडक्टर हैं.
आईपीएल में चयन न होने से दुखी
उन्होंने कहा कि जब दिसंबर में आईपीएल में अथर्व का चयन नहीं हुआ तो वह थोड़ा दुखी था, लेकिन आईपीएल हर साल आता है. अंडर 19 विश्व कप खेलने का मौका जीवन में केवल एक बार मिलेगा. इस विश्व कप में भारत के सभी खिलाड़ियों के पास अपने करियर को आकार देने का सही प्लेटफॉर्म है.
टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन को सवांरने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए. बता दें कि अथर्व अंकोलेकर जब 10 वर्ष के थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई. तभी से अथर्व की मां परिवार को चला रही हैं. अथर्व के परिवार में मां और एक छोटा भाई है. आईपीएल में नाम आने के बाद अथर्व ने अपनी मां से नौकरी छोड़ने के लिए कहा था.
खिलाड़ियों के लिए घर का सपोर्ट जरूरी
अथर्व के कोच प्रशांत शेट्टी का कहना है कि असफलता का डर अथर्व जैसे किसी भी खिलाड़ी के बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए घर और परिवार की मदद बहुत आवश्यक है. क्रिकेट खेलने वाले को हमेशा डर लगता है कि अगर वह सफल नहीं हुआ तो क्या होगा. दरअसल क्रिकेट में आप को हमेशा साबित करना होता है.
ये भी पढ़ें:
Under 19 World Cup: न्यूजीलैंड को मात देकर बांग्लादेश पहली बार फाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत