KL Rahul and Athiya Shetty: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लंबे वक़्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. डेटिंग का सिलसिला काफी लंबा चलने के बाद अब दोनों की शादी को लेकर विचार किया जाने लगा है. बीते कई दिनों से दोनों की शादी को कई खबरें आ रही थीं, लेकिन अब खुद सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दोनों की शादी को लेकर बात करते हुए बताया कि तारीखों पर विचार किया जाएगा.
‘तारीखों पर विचार करेंगे’
सुनील शेट्टी ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर बात करते हुए कहा, “उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमें इस बात का पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी. सही वक़्त आने पर सभी को पता लग जाएगा. इस बात का फैसला दोनों के शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा. हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे.”
राहुल ने आथिया को किया था बर्थडे विश
दोनों की अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के उपर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं. दोनों का यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है. बीते 5 नवंबर को आथिया शेट्टी का बर्थडे था. इस मौके पर केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम को ज़रिए अथिया को बड़े हा प्यार भरे अंदाज़ में विश किया था. उन्होंने अपनी और आथिया की तीन तस्वीरें भी शेयर की थीं. केएल राहुल की इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने भी कमेंट किया था.
वर्ल्ड कप में रहे फ्लॉप
गौरतलब है कि हाल ही में गुज़रे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल बड़े और अमह मैचों में फ्लॉप दिखाई दिए थे. उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में 21.33 की औसत और 120.75 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे.
ये भी पढ़ें...