Daniel Scali: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट में दिखाया गया था कि किस तरह एक एथलीट ने एक घंटे के अंदर 3182 पुश-अप लगाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. यह एथलीट ऑस्ट्रेलिया के डेनियल स्काली (Daniel Scali) हैं, जिन्होंने इस साल अप्रैल में यह असंभव सी चीज संभव करके दिखाई थी. इस रिकॉर्ड की सबसे खास बात यह है कि डेनियल 12 वर्ष की उम्र से ही एक अलग तरह ही बीमारी से पीड़ित रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की है.
 
आसान नहीं था रिकॉर्ड तोड़ना
डेनियल के लिये इस मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं था क्योंकि उनके सामने एक घंटे में 3054 पुश-अप की विशाल चुनौती थी. दरअसल एक साल पहले ही यानी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के जाराड यंग ने एक घंटे में 3054 पुश-अप लगाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि डेनियन ने न केवल इस रिकॉर्ड को तोड़ा बल्किन उन्होंने पिछले रिकॉर्ड से 128 पुश-अप ज्यादा लगाईं.



लंबे वक्त से CRPS से पीड़ित हैं डेनियल
डेनियल 12 साल की उम्र में अपना हाथ तुड़वा बैठे थे. इसके बाद से ही वह कॉम्पलेक्स रिजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) से पीड़ित रहे. उनके लिये बचपन से अब तक का सफर बड़ा मुश्किल भरा रहा. इस सिंड्रोम के कारण होने वाले असहनीय दर्द से वह घर से बाहर तक नहीं निकल पाते थे. कई महीनों तक उन्हें अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ता था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के वीडियो में भी वह अपनी इस बीमारी का जिक्र करते हुए दिखाई देते हैं. वह कहते हैं, 'मेरा दिमाग मेरी बाजुओं को गलत संदेश पहुंचाता है. किसी भी तरह का हल्का टच, मुवमेंट, हवा और पानी लगने से हाथ के एक खास हिस्से में मुझे दर्द होता है.'


यह भी पढ़ें..


ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन


ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी