Ati-uz-Zaman On Pak Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लीग स्टेज से आगे नहीं जा सकी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम की खूब फजीहत हुई. पूर्व क्रिकेटरों ने कप्तान बाबर आजम समेत खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अति उज जमान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है. सोशल मीडिया पर अति उज जमान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में अति उज जमान पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों के बारे में बातें कर रहे हैं.
'पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी पत्नियों को विदेशी दौरे पर...'
अति उज जमान कह रहे हैं कि विदेशी दौरों पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी पत्नियों को साथ ले जाते हैं, जिससे खिलाड़ियों का ध्यान भटकता है. इस तरह खिलाड़ियों का ध्यान मैदान के बजाय पत्नियों और अन्य फैमली मेंबर्स पर रहता है. उन्होंने आगे सवालिया लहजे में कहा क्या यह जरूरी है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी पत्नियों को विदेशी दौरे पर ले जाएं? साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में अनुशासन बिल्कुल नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अति उज जमान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि पाकिस्तान को लीग स्टेज में अमेरिका और भारत ने हराया. हालांकि, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने कनाडा के अलावा आयरलैंड को हराया, लेकिन अगले राउंड में नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों पर खूब सवाल उठे. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था. लेकिन एक बार फिर शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम को कप्तानी मिल गई है. लिहाजा, पाकिस्तान क्रिकेट में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup की कर रहा है मेजबानी, लेकिन देश में नहीं है कोई टीवी कमेंटेटर', ये है USA की कहानी