ATP Finals Title: जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर रविवार को एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया. ज्वेरेव ने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और गत विजेता मेदवेदेव को खिताबी मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराया. ज्वेरेव दूसरी बार इस टूर्नामेंट के विजेता बने हैं. इससे पहले उन्होंने 2018 में एटीपी फाइनल्स की ट्रॉफी जीती थी.


ज्वरेव की इस सीजन में यह छठी ट्रॉफी है. टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. तीसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने इस मुकाबले को जीतने में महज 75 मिनट लिए. उन्होंने इस साल यूएस ओपन के विजेता रहे मेदवेदेव को सीधे सेटो में मात दी. इससे पहले वे मेदवेदेव से हुए सभी 5 मुकाबले हारे थे.  


ज्वेरेव ने कहा- पांच लगातार हार के बाद यह जीत सुकून वाली है
एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी जीतने के बाद ज्वेरेव ने कहा, 'मैंने यह खिताब उस शख्स से जीता है, जिससे मैं पिछले 5 मैच लगातार हारता आया हूं. मुझे अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना था. अब मैं खुश हूं और इस जीत के साथ छुट्टियां मनाने के लिए तैयार हूं. मेरे लिए सीजन का अंत इतनी अच्छी जीत के साथ हो रहा है. इससे अच्छा और क्या हो सकता था.'


सेमीफाइनल में जोकोविच को हराया
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ज्वेरेव ने विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 7-6(4), 4-6, 6-3 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था. ज्वेरेव ने इस साल लगातार दूसरी बार जोकोविक को बड़े टूर्नामेंट में हराया. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भी जोकोविक को शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें..


Syed Mushtaq Ali Trophy: विदर्भ के दर्शन नालकंडे ने बरपाया कहर, 4 गेंद पर झटके 4 विकेट


IPL 2022: BCCI सचिव जय शाह का ऐलान- अगला IPL यूएई में नहीं भारत में ही होगा, दो नई टीमों की एंट्री से यह और ज्यादा रोचक रहेगा