Glenn Maxwell Australia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान से जीत छीन ली. अफगानिस्तान ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के मैच में पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया. मैक्सवेल ने मुंबई में कोहराम मचा दिया. हालांकि वे फिर भी भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके.


दरअसल वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम दर्ज है. ईशान ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक लगाया था. इस मामले में मैक्सवेल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक पूरा किया. वे इस मामले में ईशान से पीछे रह गए. क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में 138 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक लगाया था.


ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 18.3 ओवरों में 7 विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान टीम का स्कोर 91 रन था. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. मैक्सवेल का कैच भी छूटा. उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. ऑलराउंडर खिलाड़ी मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. 


ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया से पहले टीम इंडिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में हैं. अब चौथी टीम की बारी है. बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.


यह भी पढ़ें : Glenn Maxwell: सहवाग-लक्ष्मण से लेकर सचिन-जाफर तक, हर किसी ने ग्लेन मैक्सवेल की पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ