AUS vs AFG: घायल मैक्सवेल ने अफगानिस्तान को चटाई धूल, जानें कैसे अकेले ही 11 खिलाड़ियों पर पड़ गए भारी
World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा. मैक्सवेल मैच के दौरान चोटिल भी हो गए थे.
World Cup 2023 Australia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 3 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला अफगानिस्तान के पक्ष में जा चुका था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिला दी. उन्होंने विश्व कप 2023 के इस मैच में दोहरा शतक जड़ा. मैक्सवेल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद नहीं रुके और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीनकर ही माने.
दरअसल मैक्सवेल ने मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की. इसके साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. लेकिन वे मैदान पर डटे रहे. मुकाबले के दौरान एक बार तो ऐसा हुआ कि मैक्सवेल रुक गए और मैदान पर ही लेट गए. लेकिन फिर उठ खड़े हुए. अगर ये कहें कि अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं बल्कि मैक्सवेल ने हराया तो गलत नहीं होगा. मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 201 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए.
अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 के 39वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम ने 18.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए थे. उसकी आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई थी. लेकिन फिर मैक्सवेल बैटिंग करने पहुंचे और माहौल बदल दिया. मैक्सवेल के साथ-साथ कप्तान पैट कमिंस नाबाद रहे. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए महज 12 रन बनाए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम ने 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसके पास भी 12 पॉइंट्स हैं. टीम इंडिया ने सबसे पहले क्वालीफाई किया था. उसने 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. उसके पास 16 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : AUS vs AFG: 'वह कैच छूटना मैच का टर्निंग पॉइंट था', अफगान कप्तान शाहिदी ने बताया हारने का कारण