T20 World Cup 2022 Australia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान 4 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 164 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की हार पर कप्तान मोहम्मद नबी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी थी. लेकिन 4 विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई थी. नबी ने कहा कि उनके टीम की क्रिकेट पहले के मुकाबले काफी सुधर गई है.


नबी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ''यह मैच अच्छा रहा. उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की थी. हमारे लिए फारूकी ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने पावर प्ले में और बीच के ओवरों में जिस तरह से प्रदर्शन किया वह अच्छा था. लेकिन 4 विकेट गिरने के बाद हम दबाव में आ गए. यह बहुत मुश्किल होता है कि आप एक मैच खेलें और अगले 10 दिनों तक कोई मैच न खेलें. हमें टूर्नामेंट के दौरान मोमेंटम नहीं मिला. लेकिन दिन प्रति दिन हमारा खेल अच्छा हो रहा है.'' 


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 164 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे राशिद खान ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 48 रन बनाए. 


गौरतलब है कि अफगानिस्तान की इस हार के बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नबी ने इस्तीफे के बाद कहा कि वे टी20 विश्वकप 2022 में टीम के नतीजों की वजह से निराश हैं. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने 3 मुकाबले खेले और एक में भी जीत दर्ज नहीं की. जबकि दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए.  


यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: RP Singh का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Arshdeep Singh, जिम्बाब्वे के खिलाफ लेने होंगे 4 विकेट