AUS vs AFG T20 World Cup 2024 Revenge: अफगानिस्तान (Afghanistan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप 2023 का बदला ले लिया. भारतीय सरज़मीं पर खेले गए 2023 के वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता हुआ मैच हारी थी, जब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. तो आइए जानते हैं दोनों विश्व कप में कौन कैसे किस पर भारी पड़ा था.
2024 के टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करके जीत दर्ज की. वहीं वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने से चूक गई थी. तो आइए जानते हैं कि इस बार यानी टी20 वर्ल्ड कप में कैसे अफगान टीम ने जीत दर्ज की.
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर अफगानिस्तान ने जीता मैच
दोनों के बीच सेंट विंसेंट में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अफगानी गेंदबाज़ों ने 19.2 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ 15 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. अफगानिस्तान के गुलाबदीन नायब ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल के विकेट से चूकी थी अफगानिस्तान
2023 के वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 129 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवर में 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन यहां से ग्लैन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 201* रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपरस्टार हैं हार्दिक पांड्या! आंकड़े कर रहे तस्दीक