Australia vs Afghanistan T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने 21 रनों से हराया. यह टूर्नामेंट के सुपर-8 का मुकाबला था. अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार की उम्मीद तो किसी ने नहीं की होगी. अफगानी गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में ऑलआउट करके जीत दर्ज की थी. वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की इस हार में कोई कसूरवार हैं, लेकिन हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वाकई ऑस्ट्रेलिया की लुटिया डुबो दी.


ऑस्ट्रेलिया को हराने में सबसे ज़्यादा कसूर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और फिनिशर के रूप में खेलने वाले टिम डेविड का रहा. तीनों ही खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. 


टीम डेविड: टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया में फिनिशर के रूप में खेलते हैं. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह टीम के लिए फिनिशिंग पारी खेलने में पूरी तरह नाकाम रहे. अगर ऑस्ट्रेलिया के विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो टिम डेविड पर टीम को संभालने और मैच खत्म करने की बड़ी ज़िम्मेदारी होती है. अफगानिस्तान के खिलाफ वह ज़िम्मेदारी निभा नहीं सके. 


मैथ्यू वेड: मैथ्यू वेड नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जब टीम की हालत काफी खस्ता थी. वेड ने टीम की हालत सुधारने की बजाय इसे और खस्ता कर दिया. वेड 7 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर पवेलियन लौट गए. 


मार्क स्टोइनिस: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलरआउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे. पहले बॉलिंग करते हुए उन्होंने 2 ओवर फेंके, जिसमें 9.50 की इकॉनमी से 19 रन खर्चे. इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिल सका. इसके बाद बैटिंग में 17 गेंदों खेलने के बाद 1 चौके की मदद से सिर्फ 11 रन ही बना सके. 


इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया मैच 


मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बोर्ड पर लगा दिए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज़ों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की दौड़ बनी रोमांचक; अगर हुआ ऐसा तो बाहर हो जाएगी टीम इंडिया; जानें सारे समीकरण