B'day Special: बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड की करिश्माई फील्डिंग, खाया जोंडो को रन आउट कर ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज खाया जोंडो को शानदार तरीके से रन आउट किया.
![B'day Special: बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड की करिश्माई फील्डिंग, खाया जोंडो को रन आउट कर ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO aus vs as 2nd test happy birthday Travis Head brilliant run out Khaya Zondo watch video B'day Special: बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड की करिश्माई फील्डिंग, खाया जोंडो को रन आउट कर ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/eac5eb9326092bcde0acdbeebe1ef12a1672280023919366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद हेड लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम में बने हुए हैं. वह कंगारू टीम का सभी फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करते हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने कमाल की फील्डिंग की. अपने जन्मदिन पर उन्होंने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज खाया जोंडो को आउट किया. उनके रन आउट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बर्थडे ब्वॉय की बेहतरीन फील्डिंग
साउथ अफ्रीका की पारी के 27वें ओवर का खेल प्रगति पर था. कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. स्ट्राइक पर मौजूद मेहमान टीम के बल्लेबाज खाया जोंडो ने कमिंस की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला जहां पर ट्रेविस हेड फील्डिंग कर रहे थे. जोंडो रन लेने के लिए दौड़ पड़े. ऐसे में हेड ने शानदार फील्डिंग करते हुए अपने सटीक थ्रो से स्टंप्प बिखेरकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. हेड आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की हार तय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग्स के जवाब में जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 120 रन बना लिए थे. अभी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया से 266 रन पीछे हैं और उसके सिर्फ 6 विकेट आउट होना बाकी है. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे. वहीं मेजबानों ने अपनी पहली इनिंग्स 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी.
यह भी पढ़ें:
AUS vs SA: स्टार्क की उंगली से निकलता रहा खून, फिर भी करता रहा गेंदबाज़ी, दिखाया ऐसा जज़्बा
20 पारी में 6 शतक और 7 फिफ्टी, घरेलू सरजमीं पर इस खूब चलता है बाबर का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)