Australia vs Bangladesh: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 12 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराते हुए सेमीफाइनल के अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 74 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने दो विकेट खोकर महज़ 6.2 ओवर में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 82 गेंद पहले ही इस लक्ष्य का पीछा किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नेट रन रेट के मामले मे दक्षिण अफ्रीका से आगे हो गई है.


ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम सिर्फ 73 रन ही बना सकी थी. इसके बाद नेट रन रेट में दक्षिण अफ्रीका से आगे निकलने के लिए कंगारू टीम को 8.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज़ 6.2 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच ने 20 गेंदो में 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और चार छक्के निकले. वहीं डेविड वॉर्नर ने 14 गेंदो में 18 रनों की पारी खेली. अंत में मिशेल मार्श ने पांच गेंदो की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना नाबाद लौटे.


एडम जम्पा ने चटकाए पांच विकेट 


इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) की जादुई स्पिन के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की एक न चली, और पूरी टीम महज़ 73 रनों पर ढेर हो गई. जम्पा अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर पांच विकेट झटके.  कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. पावर प्ले में ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.


बांग्लादेश के लिए सात नंबर पर बैटिंग करने आए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद नईम ने 17 और कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने 16 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने भी दो-दो विकेट झटके. वहीं ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला.