BAN vs AUS Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है. इन दोनों की जगह शॉन एबॉट और स्टीव स्मिथ प्लेइंग-11 में शामिल हैं. बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में भी तीन बदलाव हुए हैं.
पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. शायद सुबह का वक्त होने के कारण यहां थोड़ी स्विंग मिले. आज हमने दो बदलाव किए हैं. स्टार्क और मैक्सवेल को आराम दिया गया है ताकि वह सेमीफाइनल में ताजगी के साथ खेल सके. आज स्मिथ और शॉन एबॉट खेल रहे हैं. शॉन का यह पहला गेम है. हमने अभी तक कम्पलीट परफॉर्मेंस के साथ मैच नहीं खेला है. हमारे पास आज अच्छा खेलने का मौका है.'
शाकिब अल हसन की जगह बांग्लादेश की कमान संभाल रहे नजमुल होसैन शान्तो ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी का ही सोच रहे थे. हमें पता है आज हमें क्या करना है. हमें आज मैच जीतना है और जीत के साथ इस अभियान को खत्म करना है. हमारी टीम में नासुम की वापसी हुई है. मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन भी लौटे हैं. तंजीब, शोरिफुल और शाकिब नहीं खेल रहे हैं.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मेहदी हसन, तौहीद हृदोय, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद.
कैसा है पिच का मिजाज?
पिच बैटिंग फ्रेंडली हो सकती है. यहां स्पिनर्स को ज्यादा टर्न मिलने की संभावना नहीं है. पिच थोड़ी ट्रिकी भी नजर आ रही है. रात में हुई बारिश के चलते पिच में थोड़ी नमी है. मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ यह बेहतर होगी. यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी. शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल सकती है.
यह भी पढ़ें...