AUS vs BAN: पुणे में आया मिशेल मार्श का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के सामने बौना साबित हुआ बांग्लादेश का विशाल लक्ष्य
AUS vs BAN: बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारुओं ने मिशेल मार्श की नाबाद 177 रनों की पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
Background
Australia vs Bangladesh Score Live Updates: विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच पुणे में आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं बांग्लादेश की टीम एलिमिनेट हो चुकी है. बांग्लादेश का इस विश्व कप में यह आखिरी मुकाबला होगा. लिहाजा टीम इसे जीतकर अपने देश लौटना चाहेगी. लेकिन उसके लिए ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया की इस विश्व कप में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत ने और दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. उसने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था. बांग्लादेश के लिए मैक्सवेल के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि वे फिर भी यह मैच जीतकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे.
बांग्लादेश को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है. बांग्लादेश ने इस विश्व कप में 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. वह एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि फिर भी टीम जीत दर्ज कर अपने घर लौटना चाहेगी. बांग्लादेश के लिए यह विश्व कप आसान नहीं रहा. उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने हराया है. पाकिस्तान ने भी 7 विकेट से मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान)/कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड/सीन एबॉट
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम
AUS vs BAN Full Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मिशेल मार्श की 177 रनों की तूफानी पारी के सामने बांग्लादेश का 307 का लक्ष्य बौना साबित हुआ. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारुओं ने मिशेल मार्श की नाबाद 177 रनों की पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श 177 और स्टीव स्मिथ 63 पर नाबाद लौटे. कंगारुओं ने 32 गेंद पहले ही 307 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्श ने अपनी पारी में 17 चौके और 9 छक्के जड़े.
AUS vs BAN Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299-2
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 299 रन हो गया है. कंगारू अब जीत के बेहद करीब हैं. मिशेल मार्श 175 और स्टीव स्मिथ 58 पर खेल रहे हैं.
AUS vs BAN Live Score: जीत के बेहद करीब कंगारू
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 285 रन हो गया है. मिशेल मार्श 123 गेंदों में 166 और स्टीव स्मिथ 57 गेंदों में 52 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 22 रन बनाने हैं.
ENG vs PAK Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 264/2
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 264 रन हो गया है. मिशेल मार्श 117 गेंदों में 152 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 16 चौके और 7 छक्के निकले चुके हैं. वहीं स्टीव स्मिथ 51 गेंद में तीन चौके और एक छक्के के साथ 46 पर हैं.
AUS vs BAN Live Score: 150 के करीब मार्श, अर्धशतक के पास स्मिथ
मिशेल मार्श 108 गेंदों में 138 और स्टीव स्मिथ 48 गेंदों में 45 पर खेल रहे हैं. 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 249 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 58 रन बनाने हैं.