AUS vs BAN: पुणे में आया मिशेल मार्श का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के सामने बौना साबित हुआ बांग्लादेश का विशाल लक्ष्य
AUS vs BAN: बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारुओं ने मिशेल मार्श की नाबाद 177 रनों की पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मिशेल मार्श की 177 रनों की तूफानी पारी के सामने बांग्लादेश का 307 का लक्ष्य बौना साबित हुआ. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारुओं ने मिशेल मार्श की नाबाद 177 रनों की पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श 177 और स्टीव स्मिथ 63 पर नाबाद लौटे. कंगारुओं ने 32 गेंद पहले ही 307 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्श ने अपनी पारी में 17 चौके और 9 छक्के जड़े.
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 299 रन हो गया है. कंगारू अब जीत के बेहद करीब हैं. मिशेल मार्श 175 और स्टीव स्मिथ 58 पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 285 रन हो गया है. मिशेल मार्श 123 गेंदों में 166 और स्टीव स्मिथ 57 गेंदों में 52 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 22 रन बनाने हैं.
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 264 रन हो गया है. मिशेल मार्श 117 गेंदों में 152 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 16 चौके और 7 छक्के निकले चुके हैं. वहीं स्टीव स्मिथ 51 गेंद में तीन चौके और एक छक्के के साथ 46 पर हैं.
मिशेल मार्श 108 गेंदों में 138 और स्टीव स्मिथ 48 गेंदों में 45 पर खेल रहे हैं. 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 249 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 58 रन बनाने हैं.
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 231 रन हो गया है. मिशेल मार्श 101 गेंदों में 128 और स्टीव स्मिथ 43 गेंदों में 38 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 84 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 217 रन हो गया है. मिशेल मार्श 119 और स्टीव स्मिथ 33 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 96 गेंदों में 90 रन बनाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. मिशेल मार्श 108 और स्टीव स्मिथ 29 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 59 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 108 गेंदों में 105 रन चाहिए.
मिशेल मार्श ने 11 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 87 गेंदों में शतक जड़ दिया है. वहीं स्टीव स्मिथ एक चौके और एक छक्के के साथ 27 पर खेल रहे हैं. 31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 192 रन हो गया है.
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 174 रन हो गया है. मिशेल मार्श 81 गेंदों में 98 और स्टीव स्मिथ 15 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अब जीत से सिर्फ 134 रन दूर है.
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 151 रन है. मिशेल मार्श 10 चौके और 3 छक्के की बदौलत 83 पर खेल रहे हैं. उनके साथ स्टीव स्मिथ चार पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब 150 गेंदों में 156 रन बनाने हैं.
23वें ओवर में 132 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. डेविड वॉर्नर 61 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर को मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा.
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 125 रन हो गया है. मिशेल मार्श 54 गेंदों में 62 और डेविड वॉर्नर 55 गेंदों में 52 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 110 रन हो गया है. डेविड वॉर्नर चार चौके के साथ 42 और मिशेल मार्श 6 चौके और 3 छक्के के साथ 57 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 91 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मिशेल मार्श ने सिर्फ 37 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की बदौलत अर्धशतक जड़ दिया. मार्श 38 गेंदों में 51 और वॉर्नर 41 गेंदों में 38 पर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 100 रन है.
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 84 रन हो गया है. मिशेल मार्श 32 गेंदों में 48 और डेविड वॉर्नर 35 गेंदों में 25 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहला विकेट जल्द गिरने के बावजूद बांग्लादेश के गेंदबाजों पर धावा बोल रखा है. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. मार्श 32 और वॉर्नर 21 पर खेल रहे हैं.
सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है. डेविड वॉर्नर 17 गेंदों में 15 और मिचेल मार्श 14 गेंदों में 22 पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य दिया है.
चौथे ओवर में तीन चौके लगाने वाले मिचेल मार्श ने पांचवें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन हो गया है. मिचेल मार्श 11 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के साथ 22 पर आ गए हैं.
चौथे ओवर में मिचेल मार्श ने तीन चौके जड़े. चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन हो गया है. मार्श 12 और वॉर्नर तीन पर खेल रहे हैं.
तीसरे ओवर में 12 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. ट्रेविस हेड 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तस्कीन अहमद ने बोल्ड किया. अब मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ओपनिंग आए हैं. दोनों अभी संयम से खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है.
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 306 रन बनाए. टीम के लिए तौहिद ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाए. नजमुल ने 57 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. तंजीद हसन और लिटन दास ने 36-36 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सीन एबॉट ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवरों में 61 रन दिए. एडम जाम्पा ने 10 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला.
इनिंग्स ब्रेक.
बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा. मेहदी 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एबॉट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा. नसुम 7 रन बनाकर आउट हुए.
बांग्लादेश का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 49 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 303 रन बनाए. मेहदी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. नसुम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश ने 48 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 292 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज 16 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. नसुम अहमद 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा.तौहिद 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. तौहिद को स्टोइनिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बांग्लादेश ने 45 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 271 रन बनाए. तौहिद 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेहदी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग करते हुए एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिए हैं.
बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा. मुशफिकुर रहीम 21 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश ने 42.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 251 रन बनाए.
महमुदुल्लाह 32 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा. टीम ने 38 ओवरों के बाद 221 रन बनाए. तौहिद 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुशफिकुर रहीम 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश ने 35 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए. तौहिद 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. महमुदुल्लाह 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
बांग्लादेश का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. महमुदुल्लाह 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. तौहिद 43 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा. नजमुल हुसैन अर्धशतक लगाने से चूक गए. वे 57 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. नजमुल को लाबुशेन और इंग्लिस ने रन आउट किया. तौहिद 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 27.5 ओवरों में 170 रन बनाए हैं.
नजमुल और तौहिद ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. ये दोनों 57 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं. बांग्लादेश ने 26 ओवरों के 2 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
बांग्लादेश ने 22 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. नजमुल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. तौहिद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट लिटन दास के रूप में गिरा. वे 45 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. लिटन को एडम जाम्पा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 17 ओवरों के बाद 106 रन बनाए. नजमुल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. तौहिद अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
बांग्लादेश ने 15 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. लिटन दास 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. नजमुल 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है.
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. तंजीद हसन 34 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. तंजीद को एबॉट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिटन दास और नजमुल बैटिंग कर रहे हैं. टीम ने 12 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए.
बांग्लादेश ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए. तंजीद और लिटन ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. लिटन 31 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. तंजीद ने 30 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
बांग्लादेश ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाए. तंजीद हसन 24 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिटन दास 24 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों ही अर्धशतकीय साझेदारी के करीब पहुंच गए हैं.
बांग्लादेश ने 5 ओवरों में 20 रन बनाए. लिटन दास 17 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. तंजीद हसन 13 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग करते हुए जोश हेजलवुड ने 3 ओवरों में 7 रन दिए हैं और एक मेडन ओवर निकाला है.
बांग्लादेश ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. लिटन दास 2 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. तंजीद हसन 10 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तंजीद हसन ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड को ओवर सौंपा है.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंज़ीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. बांग्लादेश के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Australia vs Bangladesh Score Live Updates: विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच पुणे में आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं बांग्लादेश की टीम एलिमिनेट हो चुकी है. बांग्लादेश का इस विश्व कप में यह आखिरी मुकाबला होगा. लिहाजा टीम इसे जीतकर अपने देश लौटना चाहेगी. लेकिन उसके लिए ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया की इस विश्व कप में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत ने और दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. उसने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था. बांग्लादेश के लिए मैक्सवेल के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि वे फिर भी यह मैच जीतकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे.
बांग्लादेश को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है. बांग्लादेश ने इस विश्व कप में 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. वह एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि फिर भी टीम जीत दर्ज कर अपने घर लौटना चाहेगी. बांग्लादेश के लिए यह विश्व कप आसान नहीं रहा. उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने हराया है. पाकिस्तान ने भी 7 विकेट से मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान)/कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड/सीन एबॉट
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -