AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, DLS के तहत 28 रन से जीता मैच; पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
AUS vs BAN t20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रनों से हरा दिया.
![AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, DLS के तहत 28 रन से जीता मैच; पैट कमिंस ने ली हैट्रिक AUS vs BAN t20 World Cup 2024 Match Highlights Australia defeat Bangladesh by 28 runs with DLS Method Super-8 AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, DLS के तहत 28 रन से जीता मैच; पैट कमिंस ने ली हैट्रिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/b72702b157adb9eab142caf9b161f5eb1718945629467582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs BAN t20 World Cup 2024 Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम (DLS Method) के तहत 28 रनों से हरा दिया. यह सुपर-8 के चरण में दोनों टीमों का पहला मैच था. मुकाबले में बारिश ने कई बार परेशान किया, जिसके चलते आखिर में डीएलएस का सहारा लेकर मैच का नतीजा निकलना पड़ा. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने हैट्रिक लेने का कमाल किया. वह टी20 विश्व कप में ब्रेट ली के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बने.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान शांतो ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन स्कोर किए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दो बार बारिश देखने को मिली. पहले 7वें ओवर के दौरान बारिश ने दखल दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही मुकाबला शुरू हो गया. इस वक़्त तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना 6.2 ओवर में कोई विकेट गंवाए 64 रन बोर्ड पर लगा लिए थे.
फिर 12वें ओवर के दौरान दूसरी बारिश आई. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 100/2 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इस दौरान टीम के लिए डेविड वॉर्नर 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53* रन बनाकर और ग्लेन मैक्सवेल 6 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14* रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे. इस बार बारिश बंद नहीं हुई और मैच में आगे होने के चलते ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस के तहत 28 रनों से जीत हासिल कर ली.
कमज़ोर दिख रही थी बांग्लादेश की बॉलिंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की बॉलिंग काफी बेबस नज़र आ रही थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ 141 रनों का पीछा करते हुए आसानी से रन बना रहे थे. हालांकि बांग्लादेश के स्पिनर रिशद हुसैन ने कंगारू बल्लेबाज़ों को परेशान किया और 2 विकेट झटके. रिशद ने ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श को पवेलियन की राह दिखाई. हेड ने 21 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए, जबकि कप्तान मार्श 6 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 01 रन ही बना सके. रिशद के अलावा दूसरा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ विकेट में कामयाब नहीं रहा.
ये भी पढ़ें...
IND vs AFG: 'बड़ी टीमों के खिलाफ...', भारत से मिली हार के बाद राशिद खान ने कह दी दिल की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)