AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुए बदलाव
AUS vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है.
![AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुए बदलाव AUS vs BAN T20 World Cup 2024 match number 44 Toss and playing XI both teas made changes Australia vs Bangladesh AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुए बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/8f5cea6194dd110e7efffe551a774e861718929988845582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs BAN T20 World Cup 2024 Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. यह सुपर-8 का मुकाबला है, जो एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो, जबकि बांग्लादेश ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.
यह सुपर-8 में दोनों टीमों का पहला मुकाबला है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में किए है. एश्टन एगर और नाथन एलिस बाहर हुए हैं, जिनकी जगह मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आए हैं. दूसरी तरफ, बांग्लादेश ने एक बदलाव शकी महेदी के रूप में किया है, जो जाकेर अली की जगह खेल रहे हैं.
टॉस के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?
टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. अच्छा विकेट दिख रहा है, लगता नहीं कि यह ज़्यादा बदलेगा. कंडीशन के अनुकूल होना अच्छा है. हमने यहां एक मैच खेला है. विकेट अच्छा खेला था. उम्मीद हमें एक अच्छा मैच मिलेगा. जैसे टूर्नामेंट में आगे जा रहा है, दबाव बढ़ रहा है. अपने प्लान पर टिके रहना और सबसे ज़रूर खेल का आनंद लेना. दो बदलाव स्टार्क और कमिंस आए हैं एगर और एलिस की जगह."
टॉस के बाद क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान?
टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंतो ने कहा, "मैं भी पहले बॉलिंग ही करता, लेकिन बैटिंग से भी खुश हूं. हमने एक बदलाव किया, शाकी मेहदी आए हैं और जाकेर अली नहीं खेल रहे हैं. एक बैटिंग टीम के रूप में, हमें कुछ खास करने की ज़रूरत है. अच्छा विकेट दिखता है."
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
अंजिद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)