Aus vs Bangladesh: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवे टी20 में 60 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 62 रनों पर ऑल आउट हो गई और उसे इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टी20 के साथ साथ वन डे इंटरनेशनल मिलाकर ये कंगारुओं का लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफ़ुद्दीन की करिश्माई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. मैन ऑफ द मैच शाकिब ने इस मैच में 9 रन देकर 4 विकेट और सैफ़ुद्दीन ने 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. 

 

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल इस पिच पर बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने सबसे ज्यादा 23 रनों का योगदान दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल क्रिश्चियन ने चार ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट और नाथन एलिस ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 

 

ऑस्ट्रेलिया ने 24 रन पर गंवाए अंतिम आठ विकेट 

 

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान मैथ्यू वेड और बेन मेक्डरमोट ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 38 रनों तक ले गए. इसके बाद गेंदबाजी में आए शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफ़ुद्दीन के आगे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ने दम तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ विकेट महज 24 रन पर गंवा दिए. टीम के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. इसके अलावा मेक्डरमोट ने 17 रनों की पारी खेली. 

 

बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई और इस मैच और सीरीज में उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर शाकिब ने 3.4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं सैफ़ुद्दीन ने 3 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके साथ ही शाकिब ने अपने स्पेल के दौरान टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. 

 

यह भी पढ़ें