AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 473 रन बनाकर पारी घोषित की, इंग्लैंड ने 12 के स्कोर पर गंवाए दो विकेट, देखें स्कोरकार्ड
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 221 रनों से आगे खेलना शुरू किया. लाबुशाने ने अपना शतक पूरा किया और स्टीव स्मिथ 93 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने तीन विकेट लिए.
AUS vs ENG Match Day 2: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच एडिलेड में एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और पहली पारी 473/9 के स्कोर पर घोषित कर दी. मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) ने 103 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 93 और एलेक्स कैरी ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 12 रनों पर दो विकेट गंवा दिए.
शानदार रहा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ और लाबुशाने ने मैच के दूसरे दिन 221 रनों से खेल को आगे बढ़ाया. लाबुशाने ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया, लेकिन वे 103 रनों के स्कोर पर ओली रॉबिंसन का शिकार हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रैविस हेड केवल 18 रन बना सके. कैमरून ग्रीन को बेन स्टोक्स ने 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि एक छोर पर स्मिथ टिके रहे. उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. स्मिथ 93 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. एलेक्स कैरी ने 51 रन बनाए. मिचेल स्टार्क 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
Ashes 2021: एडिलेड टेस्ट में जोस बटलर की खराब विकेटकीपिंग पर भड़के एडम गिलक्रिस्ट, कही ये बात
ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और लगातार ऑस्ट्रेलिया के विकेट हासिल करते रहे. बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले. इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, जो रूट, ओली रॉबिंसन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट 7 रनों के स्कोर पर गिरा. रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हसीब हमीद भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने 12 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और इंग्लैंड की टीम ने 8.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 17 रन बना लिए. डेविड मलान 1 और जो रूट 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन इंग्लैंड किस तरह वापसी करेगी.