Australia Won Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सीरीज के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड (England) को 146 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऐतिहासिक एशेज सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया. पूरी सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए और एक भी मुकाबले में कड़ी टक्कर नहीं दे पाए. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सीरीज में हार मिलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) और कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने इसके लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. 


ऐसा रहा आखिरी मैच का रोमांच


ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच की पहली पारी में 303 रनों का स्कोर बनाया था, इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 188 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 155 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई. हालांकि पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड को बड़ा टारगेट मिला. लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 124 रन ही बना सकी. शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड को 'मैन ऑफ द मैच'का खिताब मिला. खास बात यह रही कि पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित करने वाले ट्रैविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया.


जब Virat Kohli की कप्तानी में Team India ने ऑस्ट्रेलिया में लहराया था तिरंगा, BCCI ने याद दिलाई ऐतिहासिक जीत


क्या बचेगी जो रूट की कप्तानी? 


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस सीरीज में भले ही औसत प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने जो रूट को कप्तानी से हटाने तक की मांग कर दी थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और नासिर हुसैन ने कई मौकों पर जो रूट की गलतियों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन कुछ दिग्गजों का मानना है कि टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इसके लिए और रूट को कप्तानी से हटाने का फैसला सही नहीं होगा. 


Virat Kohli Test Records: अब तक ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर, इतने शतक और अर्धशतक लगाकर बरसाए हैं रन