AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 275 रनों से हराया, डे-नाइट टेस्ट में 'अजेय' होने का रिकॉर्ड रहा बरकरार
Australia Won 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 468 रनों का टारगेट दिया था. जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
Ashes 2021: एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (ENG) को 275 रनों से करारी शिकस्त सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. एडिलेड में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी से ही दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 473 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम 236 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 230 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी और बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को 468 रनों का टारगेट दिया. इस मुश्किल टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम केवल 192 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से झाय रिचर्ड्सन ने पांच विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को दो-दो विकेट मिले.
दूसरे मैच में भी फ्लॉप रही इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में कप्तान जो रूट (62) और डेविड मलान (80) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. दूसरी पारी में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा. क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 44 और रोरी बर्न्स ने 34 रन बनाए. गेंदबाजों की बात करें तो पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स ओली रॉबिंसन और जो रूट को एक-एक विकेट मिला. दूसरी पारी में ओली रॉबिंसन, जो रूट और डेविड मलान को दो-दो विकेट मिले. जबकि एंडरसन और ब्रॉड को एक-एक विकेट मिला.
शानदार रहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मार्नस लाबुशाने ने 103 रन बनाए, जबकि डेविड वॉर्नर ने 95 और स्टीव स्मिथ ने 93 रनों का योगदान दिया. एलेक्स केरी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा पहली पारी में मिशेल स्टार्क ने 4 और नाथन लियोन ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को धराशाई कर दिया. दूसरी पारी की बात करें तो झाय रिचर्ड्सन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को दो-दो विकेट मिले. माइकल नीसर को एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की डे-नाइट टेस्ट में लगातार नौवीं जीत
ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें सभी मैचों में जीत हासिल की है. एडिलेड टेस्ट में भी टीम ने अपने इस अनोखे रिकॉर्ड को बरकरार रखा और मेहमान टीम को बुरी तरह हरा दिया.