(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUS vs ENG: इंग्लैंड पर जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, ICC ने लगा दिया 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर जीत के बावजूद नुकसान हो गया. उस पर आईसीसी ने 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है.
Australia vs England: इंग्लैंड पर वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो गया. टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने निर्धारित समय को ध्यान में रखने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से दो ओवर कम होने का फैसला सुनाया.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट मामलों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनके प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है."
कप्तान पैट कमिंस ने मामले के लिए दोषी ठहराए जाने पर प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी. मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर सैम नोगाज्स्की ने आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच एडिलेड में गुरुवार को खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बनाए. इस दौरान मलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम के लिए ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया.
इनपुट - एजेंसी
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: Hardik Pandya ने अपनी कप्तानी को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा टीम का फ्यूचर प्लान