AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 221 रन, लाबुशाने और वॉर्नर का शानदार प्रदर्शन
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह डे-नाइट मैच है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा.
Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया (AUS) और इंग्लैंड (ENG) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 221 रन बना लिए. मार्नस लाबुशाने 95 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटे. इसके अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 95 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे पहले दिन संघर्ष करते हुए नजर आए. चलिए पहले दिन के खेल पर एक नजर डाल लेते हैं.
ऐसा रहा पहले दिन का रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 रनों के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया. हैरिस 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. वॉर्नर 95 रनों के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार हो गए. एक बार फिर वह शतक से चूक गए.
इसके बाद इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने लाबुशाने के साथ मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक लाबुशाने 95 और स्मिथ 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 89 ओवर में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए. दूसरी तरफ इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया. उनके अलावा अन्य गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सके.