Kevin Pietersen Gave Suggestion To England Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान में फेमस कमेंटेटर केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले जो रूट की टीम को बड़ा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में बचाव के साथ नहीं बल्कि आक्रमण के साथ खेलें.


उन्होंने कहा कि गाबा में शुरुआती एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला था, जब वह ऑफ स्टंप के ठीक बाहर गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों को विकेटकीपर एलेक्स कैरी या फिर स्लिप में आउट करने में मदद मिली.






गौरतलब है कि एलेक्स कैरी ने डेब्यू टेस्ट में एक विकेटकीपर द्वारा एक मैच में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया था. विकेटकीपर ने गाबा टेस्ट में आठ कैच पकड़ कर एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के क्रिस रीड, ऑस्ट्रेलिया के ब्रायन टैबर, श्रीलंका के चमारा दुनुसिंघे, भारत के ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया के पीटर नेविल और इंग्लैंड के एलन नॉट के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिनके पास सात-सात कैच का रिकॉर्ड है.


स्मिथ ने अब तक दो टेस्ट मैचों में स्लिप में कैच पकड़ कर इंग्लैंड की परेशानी को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से शुक्रवार को पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम को बताया कि बचाव के साथ नहीं, बल्कि आक्रमण के साथ मैदान पर खेलें.