Australia vs England Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में एशेज़ सीरीज़ का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि वह एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम से बाहर होने पर बेहद गुस्सा हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज मिचले स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.
कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऊपर कोविड संकट का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि टीम के दो और क्रिकेटर एडिलेड टेस्ट के दौरान संक्रमित होने से बच गए थे. कमिंस एडिलेड टेस्ट के बाद एमसीजी टेस्ट के लिए वापसी कर रहे हैं, क्योंकि वह एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे, जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
हालांकि, तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को खुलासा किया कि टीम के साथी मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने भी उसी रेस्तरां में भोजन किया था. कमिंस ने दूसरे टेस्ट से एक रात पहले एडिलेड के एक रेस्तरां में अपने दोस्तों के साथ भोजन किया था, जहां से वह पॉजिटिव हो गए थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट में कहा गया , "वे (स्टार्क और ल्योन) कमिंस के साथ मौजूद थे, लेकिन कमिंस पॉजिटिव पाए गए और वह दोनों बच गए थे." कमिंस ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि वह अपने एक करीबी के संपर्क में आकर पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद वह एडिलेड टेस्ट में खेलने से चूक गए थे.
मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें कि मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में फिलहाल 2-0 से आगे चल रही है.