AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, कोहली-विलियमसन से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह
Steve Smith Record: स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज 2023 के दूसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने विराट कोहली से जुड़ी लिस्ट में जगह बनाई.
Steve Smith Record England vs Australia, 2nd Test: एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए. इस दौरान स्टीव स्मिथ के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए. स्मिथ ने इसके साथ ही विराट कोहली और केन विलियमसन से जुड़ी खास लिस्ट में जगह बनाई. वे सबसे तेज 15 रन पूरे करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्मिथ नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 रन बनाए. स्मिथ ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. उन्होंने इस पारी की बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए. वे सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी हैं. इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. जबकि हाशिम अमला दूसरे नंबर हैं.
विराट कोहली ने 333 पारियों में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. अमला दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 336 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. विव रिचर्ड्स ने 344 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. हेडन ने 347 और विलियमसन ने 348 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. जो रूट ने 350 पारियों के बाद यह रिकॉर्ड बनाया. वहीं स्टीव स्मिथ ने 351 पारियों में 15 हजार रन पूरे किए.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की अहम पारी खेली. उस्मान ख्वाजा ने 17 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों का योगदान दिया. ट्रेविस हेड 73 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. कैमरून ग्रीन खाता तक नहीं खोल सके. एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 15,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी -
- विराट कोहली - 333 पारियां
- हाशिम अमला - 336 पारियां
- विव रिचर्ड्स - 344 पारियां
- मैथ्यू हेडन - 347 पारियां
- केन विलियमसन - 348 पारियां
- जो रूट - 350 पारियां
- स्टीव स्मिथ - 351* पारियां
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : IND vs PAK WC 2023 Match: अहमदाबाद में एक रात रुकने के लिए देने होंगे एक लाख रुपए! भारत-पाकिस्तान मैच ने बढ़ाया होटल का किराया