Steave Smith Create History: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. दरअसल, स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे तेज 14 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.


सिडनी में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान ही उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे तेज 14 हजार रन बनाए हैं. वहीं वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. आपको बता दें कि स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर आलराउंडर करियर की शुरूआत की थी वहां से चलकर इस बड़े मुकाम को हासिल करना आसान नहीं रहा.


वनडे में जमकर चल रहा है स्मिथ का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला वनडे में जमकर आग उगल रहा है. पिछले चार वनडे में उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में 105 रन, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 80 रन और दूसरे वनडे में 94 रनों की पारी खेली है. स्मिथ के शानदार फॉर्म से ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बहुत फायदा मिल रहा है.


ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से हराया
सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की 94 रनों की शानदार पारी के बदौलत 280 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 208 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के ओर से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें-


AUS vs ENG: दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा, स्मिथ ने खेली शानदार पारी


Vijay Hazare Trophy: नारायण जगदीशन ने लगाया लगातार चौथा शतक, विराट कोहली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी